कहते है की सच के अस्तित्व का सही पता या यू कहे की इसकी अहमियत का तब अंदाज़ा होता है जब झूठ लोगो के सर चढ़ कर बोलने लगता है इसी तरह मैंने अक्सर लोंगो को भूतो की कहानिया सुनते वक़्त हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए देखा है,
भारतीय सिनेमा ने भी डर को कई बार अलग अलग अंदाज़ में बताया है, कभी कहा "डर के आगे जीत है " कभी फिल्मो मे दिखाया गया, जैसे की राम गोपाल वर्मा जी ने तो डराने की हद ही कर दी, पहले तो दिखाया "डरना मना हैँ " जब ऑडियंस इससे नहीं डरी तो "डरना जरुरी है " फिल्म बना डाली।
ख़ैर इन्ही बातों से जुड़ा भूतों का एक शो कभी Zee Tv पर 1993-97 में शुरू हुआ था और उस ज़माने का पॉपुलर हॉरर शो था। मुझे क्या लगता है की इस सीरियल को, हॉरर शो देखने के शौक़ीन लोगो ने इतना पॉपुलर नहीं बनाया होगा जितना की लोगो की शर्तो ने अपने दोस्तों या घरवालों को इस सीरियल को देखने के लिए मजबूर किया और इसकी TRP (Television Rating Point) बढ़ाई।
ऐसी ही कुछ शर्त हमारे घर में भी लगा करती थी, जब रात के वक़्त ये सीरियल शुरू होता तो मेरे कजिन भाई लोग शर्त रखते की इसे अब अँधेरे कमरे में देखो और टीवी के आगे बैठा दिया करते, हम भी नवाब, बैठ जाते अंधेर कमरे में टीवी के आगे और देखते ये प्रोग्राम पर चुकीं डर तो लगता ही था तो जब भी डरावना सीन कोई आने वाला होता को बस आँखे बंद कर लिया करते थे।
ऐसे ये शो भी खत्म हो जाया करता था और शर्त भी जीत जाया करते थे।
जब भी इस शो की यादें जेहन में ताज़ा होती तो इस सीरियल का बैकग्राउंड म्यूजिक दिमाग में खुद ही प्ले हो जाता है, क्योंकि ये सीरियल देखते वक़्त हम आँख तो बंद कर लिया करते पर जब इसका थीम म्यूजिक कानो में गूँजता तो वो भी दिल में उतना ही डर पैदा करता था।
यहाँ शेयर किया है उस बैकग्राउंड म्यूजिक का ये छोटा सा वीडियो।
देखते है रामसे भाइयो का बनाया हुआ ये शो और इसका पहला एपिसोड।
Zee Horror Show - Full Episode 1
Comments
Post a Comment